बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट कारोबारी और मिठाई दुकानवाले के यहां छापा - IT RAID IN PATNA

पटना में इनकम टैक्स का एक साथ कई ठिकानों पर छापा पड़ा है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. पढ़ें खबर.

IT RAID IN PATNA
पटना में इनकम टैक्स की छापेमारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 6:12 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जहां एक साथ दो-दो बड़े कारोबारी के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. सुबह से ही छापेमारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है. जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम कई रजिस्टर, कैश मेमो सहित मोबाइल की भी जांच कर रही है. अब देखना होगा कि क्या कुछ निकाल कर सामने आता है.

पटना में आयकर विभाग की छापेमारी :जानकारी के अनुसार, पटना के प्रतिष्ठित मिठाई दुकान और बड़े रियल एस्टेट कंपनी के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. दानापुर सगुना मोड़ स्थित रियल एस्टेट के कार्यालय व घर और आरपीएस मोड़ के पास मिठाई दुकान में इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है.

पटना में इनकम टैक्स की रेड (Etv Bharat)

आने-जाने वाले ग्राहकों को रोका गया :छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की मौजदूगी में यह रेड चल रही है. छापेमारी दल ने दुकानों में आने-जाने वाले ग्राहकों को भी बाहर ही रोक दिया है. इसके साथ ही जो अंदर बैठे हुए थे उन्हें अंदर ही रोक दिया गया है. अंदर में आयकर विभाग के अधिकारी कागजातों को खंगालने में जुटे हुए हैं.

पहले भी हो चुकी है छापेमारी : बता दें कि आयकर विभाग ने इसके पहले भी वर्ष 2017 में मिठाई दुकान के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान मिठाई दुकान के मालिक घर समेत 9 ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापेमारी की थी. एक बार फिर से आयकर ने उसी तर्ज पर छापेमारी की है.

रियल एस्टेट के कार्यालय में छापेमारी : इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम दानापुर खगौल रोड स्थित एक रियल एस्टेट के कार्यालय के साथ ही रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट के साथ अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यहां पर भी आयकर विभाग के अधिकारी कार्यालय के अंदर कागजातों को खंगालने में जुटे हुए है. बिल्डर से आयकर विभाग की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :-

घर में मिला नोटों का अंबार, हथियारों के शौकीन पूर्व पार्षद विजय झा की पूरी कुंडली आई सामने

मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स का छापा, पूर्व वार्ड पार्षद के ठिकानों पर रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details