जैसलमेर:भारत सरकार के आयकर विभाग की ओर से जैसलमेर जिला मुख्यालय पर अधिकारियों व व्यापारिक संगठनों को ई-सत्यापन स्कीम व आयकर की नवीनतम जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जैसलमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार तालेपा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में यह आउटरीच कार्यशाला हुई. प्रारंभ में जैसलमेर के आयकर अधिकारी देवीदयाल बोहरा व इंद्रभूषण ने सचिव किशोर कुमार तालेपा का स्वागत किया. इस दौरान टैक्स बार एसोसिएसन से सीए एमएल टावरी, सीए प्रमोद भाटिया, सीए जेपी व्यास, सीए प्रवीण व्यास , सीए भाविक भाटिया, पंकज पुरोहित, सीए शुभम व्यास, सीएस ललित बिस्सा, एडवोकेट कपिल खत्री, समाजसेवी व उद्यमी महेन्द्र व्यास सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
आयकर विभाग ने दी आयकर की ई सत्यापन स्कीम व नियमों की जानकारी (Video ETV Bharat Jaisalmer) पढ़ें: ट्रांसपोर्ट कंपनी के 23 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में कार्रवाई
कार्यशाला के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार तालेपा ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा दी गई जानकारी सभी के लिए उपयोगी है. हम सभी का दायित्व है कि अपनी आय का सही आकलन कर आयकर का समय पर भुगतान कर राष्ट्र के विकास में सहभागी बनें. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि आयकर भरता है तो खुद को सम्मानित महसूस करता है. इस अवसर पर आयकर अधिकारी देवीदयाल बोहरा ने बताया कि इस कार्यशाला में जोधपुर के आयकर अधिकारी, इन्द्रभूषण द्वारा ई-सत्यापन स्कीम एवं नवीन योजनाओं के बारे में संम्भागियों को विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि ई - सत्यापन स्कीम के तहत विभिन्न एजेंसियों द्वारा वित्तीय लेनदेन, सम्पत्ति की खरीद बिक्री, क्रेडिट कार्ड व अन्य कई प्रकार की जानकारी आयकर विभाग को साझा की जाती है. यह करदाता के ई - फाइलिंग पोर्टल पर वार्षिक सूचना विवरणों में दिखाई देती हैं.
उन्होंने कहा कि करदाताओं की ओर से आयकर रिटर्न भरते समय ध्यान रखा जाना चाहिए. अन्यथा विभाग द्वारा नोटिस जारी कर सत्यापन करवाया जाता है. सत्यापन नहीं होने पर पुनः निर्धारण की कार्रवाई शुरू की जाती है. कार्यशाला में आयकर अधिकारी देवीदयाल बोहरा व इंद्रभूषण ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों, टैक्स कंसल्टेंटस, शहर के विभिन्न व्यापार संगठनों, औद्योगिक संगठनों और बैंकर्स से जुड़े गणमान्य लोगों को आयकर की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का समाधान किया. कार्यशाला के अंत में आयकर अधिकारी बोहरा ने सभी आगुंतकों का कार्यशाला के सफल आयोजन पर आभार प्रकट किया.