राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक करसोलिया की प्रतिमा का लोकार्पण, दादा ठाकुर के नाम से थे लोकप्रिय - inauguration of statue of exmla - INAUGURATION OF STATUE OF EXMLA

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा और ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने सोमवार को भाजपा के कदृावर नेता और पूर्व विधायक प्रभुलाल करसोलिया 'दादा ठाकुर' की प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस मौके पर जिले में भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

inauguration of statue of exmla
पूर्व विधायक करसोलिया की प्रतिमा का लोकार्पण (photo etv bharat bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 6:10 PM IST

बूंदी. पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक स्वर्गीय प्रभु लाल करसोलिया की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को करवर में उनके निजी फार्म हाउस पर किया गया. वे अपने समर्थकों में दादा ठाकुर के नाम से लोकप्रिय थे. प्रतिमा का लोकार्पण प्रदेश के केबिनेट मंत्री डॉक्टर करोड़ी लाल मीणा व ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने किया.

इस अवसर पर कृषि मंत्री मीणा ने कहा कि स्वर्गीय प्रभु लाल करसोलिया एक मिलनसार,जनसाधारण में अपनी महत्वपूर्ण पहचान और पकड़ रखने वाले साधारण जीवन शैली के परिचायक जन नेता रहे. उनकी सादगी ने आम जनता के बीच एक विशेष छवि बनाई. जिससे उनका आम जनता का जुड़ाव हमेशा बना रहा. ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा कि प्रभु लाल करसोलिया क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्ण राजनीतिक युग रहे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र में मजबूती दी. साथ ही कई युवाओं को राजनीति के साथ-साथ जन नीति की शिक्षा प्रदान कर राजनीति को एक उज्जवल मुकाम प्रदान किया.

पढ़ें: विशाखापत्तनम में रामोजी राव की 7.5 फीट ऊंची प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण

आयोजन में भाग लेने के लिए कृषि मंत्री डाक्टर किरोड़ी, ऊर्जा मंत्री नागर के अलावा पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी, पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, केशोरायपाटन पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, बूंदी भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष छीतर लाल राणा और शंकर टाडा सहित कई नेता पहुंचे. नैनवां के प्रधान पदम कुमार नागर ने सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details