बूंदी. पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक स्वर्गीय प्रभु लाल करसोलिया की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को करवर में उनके निजी फार्म हाउस पर किया गया. वे अपने समर्थकों में दादा ठाकुर के नाम से लोकप्रिय थे. प्रतिमा का लोकार्पण प्रदेश के केबिनेट मंत्री डॉक्टर करोड़ी लाल मीणा व ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने किया.
इस अवसर पर कृषि मंत्री मीणा ने कहा कि स्वर्गीय प्रभु लाल करसोलिया एक मिलनसार,जनसाधारण में अपनी महत्वपूर्ण पहचान और पकड़ रखने वाले साधारण जीवन शैली के परिचायक जन नेता रहे. उनकी सादगी ने आम जनता के बीच एक विशेष छवि बनाई. जिससे उनका आम जनता का जुड़ाव हमेशा बना रहा. ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा कि प्रभु लाल करसोलिया क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्ण राजनीतिक युग रहे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र में मजबूती दी. साथ ही कई युवाओं को राजनीति के साथ-साथ जन नीति की शिक्षा प्रदान कर राजनीति को एक उज्जवल मुकाम प्रदान किया.