अलवर: जिले के रामगढ़ में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को विधायक जनसेवा केंद्र का उद्घाटन किया. दसमेश कॉलोनी में विधायक सुखवंत सिंह के साथ केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अब हम सब मिलकर एक टीम की तरह रामगढ़ का विकास करेंगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व पं. धर्मवीर शर्मा इंद्रजीत सिंह पता महामंत्री राम अवतार चौधरी रमन गुलाटी जिला उपाध्यक्ष हरीश यादव जिला प्रवक्ता हुकम सिंह फागना, उमरेण प्रधान दौलतराम, मालाखेड़ा वीरमती, जिला पार्षद सरीता राज, वह कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 57वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चिकित्सा विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सेठ मक्खन लाल महावार चैरिटीबल ब्लड बैंक अलवर के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें 24 व्यक्तियों ने रक्तदान किया तथा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का शुभारंभ अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव और रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने किया.