नई दिल्ली:दिल्ली सरकार दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपने सरकार की प्रशंसा करती नजर आती है. साथ ही देश के बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करती है. इस कड़ी में मोहल्ला क्लिनिक भी दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवा का काफी चर्चित रहा है. दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, लेकिन उनके जेल में होने की वजह से उन्हीं के इलाके में बनकर तैयार मोहल्ला क्लीनिक साल भर से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. इस इंतजार में मोहल्ला क्लीनिक के बाहर कूड़े का ढेर जमा हो रहा है. रेजिडेंट वेल्फेयर ऐशोसियशन (RWA) ने यहां केजरीवाल के विरोध में पोस्टर लगा दिया है.
पश्चिम पुरी पॉकेट 1 इलाके में पिछले 1 साल से अधिक समय से मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार है लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है और अब हालात ऐसे हो गए हैं इस मोहल्ला क्लीनिक के आस-पास कूड़ा जमा हो रहा है इसको लेकर स्थानीय आरडब्ल्यूए ने सवाल उठाया है और अब सरकार पर हमला करते हुए यहां पोस्टर लगा दिया है.जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो भी लगाई गई है साथ ही लिखा किया गया है कि पश्चिम पुरी पॉकेट वन में बना मोहल्ला क्लीनिक को कूड़ेदान में को कन्वर्ट.
दरअसल, लोगों का साफ तौर पर कहना है कि मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट को लेकर साल भर पहले न सिर्फ घोषणा हुई थी बल्कि इस मोहल्ला क्लीनिक के जल्द शुरू करने के दावे भी सरकार की तरफ से किए गए थे और कोटा केबिन को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया था लेकिन अब तक इस मोहल्ला क्लीनिक को शुरू नहीं किया जा सका है. दरअसल यह इलाका दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन की विधानसभा शकूर बस्ती के तहत आता है. जहां पहले भी लोगों ने विधायक के नहीं होने की वजह से कई तरह के काम ना होने की परेशानियों की बात दिल्ली सरकार को बताई थी.