दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में उद्घाटन के इंतजार में कूड़ेदान बन रहा मोहल्ला क्लीनिक, RWA ने लगाया पोस्टर - Mohalla Clinic turn to dustbin

Mohalla Clinic it turn into dustbin: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन की विधानसभा शकूर बस्ती के तहत आने वाले पश्चिम पुरी पॉकेट 1 इलाके में पिछले 1 साल से अधिक समय से मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार है. लेकिन उद्घाटन ना होने से इसके बाहर कूड़ा जमा किया जाने लगा है. जिसको लेकर रेजिडेंट वेल्फेयर ऐशोसियशन (RWA) ने यहां आप पार्टी और सीएम केजरीवाल के विरोध में पोस्टर लगाया है.

पश्चिम पुरी में मोहल्ला क्लीनिक उद्घाटन ना होने से बन रहा कूड़ेदान
पश्चिम पुरी में मोहल्ला क्लीनिक उद्घाटन ना होने से बन रहा कूड़ेदान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 11:07 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपने सरकार की प्रशंसा करती नजर आती है. साथ ही देश के बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करती है. इस कड़ी में मोहल्ला क्लिनिक भी दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवा का काफी चर्चित रहा है. दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, लेकिन उनके जेल में होने की वजह से उन्हीं के इलाके में बनकर तैयार मोहल्ला क्लीनिक साल भर से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. इस इंतजार में मोहल्ला क्लीनिक के बाहर कूड़े का ढेर जमा हो रहा है. रेजिडेंट वेल्फेयर ऐशोसियशन (RWA) ने यहां केजरीवाल के विरोध में पोस्टर लगा दिया है.

पश्चिम पुरी पॉकेट 1 इलाके में पिछले 1 साल से अधिक समय से मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार है लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है और अब हालात ऐसे हो गए हैं इस मोहल्ला क्लीनिक के आस-पास कूड़ा जमा हो रहा है इसको लेकर स्थानीय आरडब्ल्यूए ने सवाल उठाया है और अब सरकार पर हमला करते हुए यहां पोस्टर लगा दिया है.जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो भी लगाई गई है साथ ही लिखा किया गया है कि पश्चिम पुरी पॉकेट वन में बना मोहल्ला क्लीनिक को कूड़ेदान में को कन्वर्ट.

दरअसल, लोगों का साफ तौर पर कहना है कि मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट को लेकर साल भर पहले न सिर्फ घोषणा हुई थी बल्कि इस मोहल्ला क्लीनिक के जल्द शुरू करने के दावे भी सरकार की तरफ से किए गए थे और कोटा केबिन को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया था लेकिन अब तक इस मोहल्ला क्लीनिक को शुरू नहीं किया जा सका है. दरअसल यह इलाका दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन की विधानसभा शकूर बस्ती के तहत आता है. जहां पहले भी लोगों ने विधायक के नहीं होने की वजह से कई तरह के काम ना होने की परेशानियों की बात दिल्ली सरकार को बताई थी.

ये भी पढ़ें :मोहल्ला क्लिनिक सैंपल घोटालाः तीन महीने में दो लैब कंपनियों के सेंटरों पर भेजे छह लाख से अधिक फर्जी सैंपल

पश्चिम पुरी पॉकेट 1k वारा के मैनेजर रजत का कहना है कि जब विधायक जेल के बाहर भी थे तब भी लोगों की समस्या ऐसे ही बरकरार थी. लेकिन अब जब सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद है तो इलाके में कोई काम नहीं हो पा रहा. शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती और आलम यह हो गया है कि सत्येंद्र जैन जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. आज पश्चिम पुरी पॉकेट वन में वही मोहल्ला क्लीनिक कूड़ेदान में तब्दील हो रहा है और उसे कोई देखने वाला नहीं.

ये भी पढ़ें :विभिन्न मोहल्ला क्लिनिक में 63 प्रतिशत लोगों के गए बिना ही बड़ी संख्या में लैब ने कर दी फर्जी जांच, जांच में मिले सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details