हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में बोले अमित शाह - "दलित विरोधी है कांग्रेस, बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया" - Amit Shah election rally

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत देश के गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को हरियाणा के फतेहाबाद और यमुनानगर के दौरे पर हैं. फतेहाबाद के टोहना में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने राहुल गांधी के सिखों वाले बयान, आरक्षण और धारा 370 वाले बयान पर भी जमकर जवाबी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी है.

Amit Shah election rally
Amit Shah election rally (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 23, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 5:33 PM IST

फतेहाबाद: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज फिर से हरियाणा के दौरे पर हैं. वे हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उनका ये दूसरा कार्यक्रम है. हरियाणा में जनसभा को संबोधित करने के लिए अमित शाह फतेहाबाद के टोहाना में पहुंचे, जहां उन्होंने जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान वो कांग्रेस पर जमकर बरसे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. उनके साथ मंच पर स्वामी सुमेधानंद, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी थे.

गोहाना और मिर्चपुर कांड का किया जिक्र: गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पहले की सरकारों में परिवारवाद हावी रहता था, पहली बार ऐसी सरकार आई है, जिसने विकास पर ही फोकस किया. 2005 में गोहाना कांड और 2010 में मिर्चपुर कांड हुआ, तब कांग्रेस की सरकार थी. जाहिर है, कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है.

बाबा साहब को कांग्रेस ने नहीं दिया भारत रत्न : अमित शाह ने राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं, दलितों का आरक्षण छीन लेंगे. मैं बोलता हूं जब तक भाजपा है, एससी और ओबीसी का आरक्षण जारी रहेगा. कांग्रेस ने तो बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया था.

इसे भी पढ़ें :अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान

370 अब कभी वापस नहीं आएगी: शाह ने अपनी रैली में भारतीय सेना का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू की है. जवान इसकी मांग कर रहे थे. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि हम धारा 370 को वापस लाएंगे. लेकिन सुन लो राहुल, 370 कभी वापस नहीं आ पाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा किसानों की जमीन छीनकर दामाद को दी है.

1984 दंगों की दिलाई याद : उन्होंने राहुल गांधी के सिखों वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ी पहनने की स्वतंत्रता नहीं है. राहुल बाबा कौनसे भारत में रहते हैं. आपने हमेशा सिखों का अपमान किया. 1984 के दंगों में दिल्ली में हजारों सिख मारे गए, तब कांग्रेस की सरकार थी. राहुल को गुरुद्वारा जाकर मांफी मांगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें :"कितना झूठ बोलोगे राहुल बाबा"...अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठ बोलने की मशीन, बोले- ख़त्म नहीं करने देंगे आरक्षण - Amit shah Rally in Loharu Bhiwani

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस एसएसपी-एमएसपी करती रहती है, लेकिन कांग्रेस के नेता को एमएसपी का फुल फार्म भी पता नहीं है. हरियाणा में सबसे ज्यादा फसल एमएसपी पर खरीदी जाती है.

Last Updated : Sep 23, 2024, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details