फतेहाबाद: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज फिर से हरियाणा के दौरे पर हैं. वे हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उनका ये दूसरा कार्यक्रम है. हरियाणा में जनसभा को संबोधित करने के लिए अमित शाह फतेहाबाद के टोहाना में पहुंचे, जहां उन्होंने जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान वो कांग्रेस पर जमकर बरसे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. उनके साथ मंच पर स्वामी सुमेधानंद, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी थे.
गोहाना और मिर्चपुर कांड का किया जिक्र: गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पहले की सरकारों में परिवारवाद हावी रहता था, पहली बार ऐसी सरकार आई है, जिसने विकास पर ही फोकस किया. 2005 में गोहाना कांड और 2010 में मिर्चपुर कांड हुआ, तब कांग्रेस की सरकार थी. जाहिर है, कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है.
बाबा साहब को कांग्रेस ने नहीं दिया भारत रत्न : अमित शाह ने राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं, दलितों का आरक्षण छीन लेंगे. मैं बोलता हूं जब तक भाजपा है, एससी और ओबीसी का आरक्षण जारी रहेगा. कांग्रेस ने तो बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया था.
इसे भी पढ़ें :अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान