नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहनेवाली महिला के घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल, इसके पीछे युवक का एकतरफा प्यार बताया जा रहा है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि, आरोपी गिरफ्तार हो चुका है.
वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में एक महिला पर उसी के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया गया. आरोप है कि उस महिला पर पड़ोसी ने ही हमला किया है. घायल महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके शरीर पर चाकू के कई जख्म हैं. उसकी हालत स्थिर है.
वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को 21 अक्तूबर की रात 11:30 बजे वारदात के बारे में इनफार्मेशन मिली थी. बताया गया था कि 30 साल की महिला को घायल हालत में भर्ती कराया गया है. जिस आरोपी ने महिला पर हमला किया है, उसकी पहचान रविंद्र उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस हथियार से उसने महिला पर हमला किया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.