अंता(बारां): जिले के अंता थाना इलाके के एक गांव में महिला व युवक के दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में हत्या का आरोपी महिला का पति ही है. महिला का प्रेमी उसकी पत्नी को ले जाने की धमकी देता था. इस पर उसने दोनों की ही हत्या कर दी.
एडिशनल एसपी राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपी ने फोन करके ही अपनी पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया था और उस पर खूंटिए से हमला कर दिया था. इस दौरान पत्नी के बीच बचाव करने पर वह भी घायल हो गई. बाद में दोनों की मौत हो गई. जांच में पता चला कि मृतक महिला और युवक के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था. इसी से नाराज होकर महिला के पति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
हत्या के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार. (Etv Bharat Baran) उन्होंने बताया कि महिला का प्रेमी कोटा का रहने वाला था. वह आरोपी पति को लगातार धमकता था. आरोपी ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले शिवपुरी निवासी युवती के साथ हुई थी और शादी के बाद दो बच्चे भी हुए. उसकी पत्नी का लंबे समय से कोटा निवासी 20 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसकी पत्नी से मिलने वह गांव भी आता है और कोटा भी उसकी पत्नी मिलने जाती है.
पढ़ें: खौफनाक वारदात ! पति ने धारदार हथियार से की पत्नी और एक युवक की हत्या, आरोपी फरार
यह युवक उसे फोन पर भी कई बार धमकता था और कहता था कि वह उसकी पत्नी को लेकर चला जाएगा. वह उसे प्रेम करती है और साथ रहने को भी तैयार है. प्रेमी युवक का संपर्क मृतक महिला से उसके गांव में ही हुआ था. महिला के गांव में ही युवक के रिश्तेदार भी रहते हैं. ऐसे में दोनों संपर्क में आ गए थे और उनका प्रेम परवान चढ़ गया था.
दोस्तों को लेकर भी आया था युवक:आरोपी युवक हत्या के इरादे से आया था, लेकिन उसने प्रेमी युवक को मिलजुल कर मामला सुलझाने की बात कही और उसे झांसे में लेकर प्रेमी युवक को बुला लिया और हत्या कर दी. कोटा से युवक अपने तीन अन्य दोस्तों को भी लेकर आया था. उसने दोस्तों को यह भी कहा था कि उसका गांव में झगड़ा हो सकता है. मृतक के तीनों दोस्त उसकी प्रेमिका के गांव के बाहर ही रुक गए थे. केवल युवक ही घर पर गया था. साथ ही उसने यह भी कहा था कि वह फोन कर देगा तब पहुंच जाना, लेकिन काफी देर तक दोस्त का फोन नहीं आया. ऐसे में तीनों दोस्त मौके से फरार हो गए. बता दें कि यह दोहरा हत्याकांड 1 जनवरी की देर रात को हुआ था. इस मामले में मृतक युवक के भाई की रिपोर्ट पर ही हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया. एडिशनल एसपी चौधरी का कहना था कि इस मामले का खुलासा करने में अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह और डीएसटी टीम प्रभारी सत्येंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही है.