उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : दहेज न मिलने पर पिता का गुस्सा, सेहरा बांधकर बैठे बेटे को लगाया थप्पड़, मंडप से भगाया - sultanpur wedding Ruckus - SULTANPUR WEDDING RUCKUS

सुलतानपुर में एक शादी समारोह में लेन-देन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. पिता ने दूल्हा बने बेटे को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद उसे मंडप से भगा दिया. यह मामला शहरभर में सुर्खियों में हैं.

SULTANPUR WEDDING RUCKUS
SULTANPUR WEDDING RUCKUS

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 1:23 PM IST

SULTANPUR WEDDING RUCKUS

सुलतानपुर :गोसाईगंज इलाके में शनिवार को मनचाहा दहेज न मिलने पर एक पिता दूल्हा बने अपने बेटे पर ही हमलावर हो गया. सेहरा बांधकर मंडप में बैठे बेटे को उसने थप्पड़ लगा दिया. इसके बाद उसे मंडप से भगा दिया. बाद में यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. दोनों पक्षो में समझौता हो गया. इसके तहत लड़का पक्ष को 15 लाख रुपये लड़की वालों को देने पड़े. वहीं इस तरह से रिश्ता टूटने पर दुल्हन को भी निराश होना पड़ा. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

वाराणसी जिले के एक इलाके की रहने वाली युवती का विवाह सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना अंतर्गत फतेहपुर संगत निवासी युवक से तय हुआ था. शनिवार को लड़की पक्ष के लोग गोसाईगंज कस्बा स्थित मैरिज लॉन पहुंचे. लड़के वाले भी पहुंच गए. नाश्ता पानी के बाद जब जयमाल का समय आया तो उसी समय लेन-देन को लेकर वर-वधू पक्ष में विवाद हो गया.

बात ज्यादा बिगड़ने पर पिता दूल्हा बने अपने बेटे के पास पहुंच गया. वहां वह बेटे से बहस करने लगा. वह रिश्ता तोड़ने की बात कह रहा था. बेटे ने उसकी बात को अनसुना कर दिया तो वह जबरन बेटे को उठाने लगा. इसके बाद पीछे से थप्पड़ मारते हुए उसे मंडप से भगा दिया. लोग पिता को समझाते रहे लेकिन वह नहीं माना. इसकी वजह से शादी टूट गई.

लड़की पक्ष ने रविवार की सुबह थाने पहुंचकर शिकायत की. दिन भर पंचायत होती रही. शाम को दोनों पक्ष सुलह के लिए राजी हुए. लड़का पक्ष ने 12 लाख 51 हजार कैश के साथ कुल 15 लाख रुपए लड़की वालों को दिया. इसके बाद थाने में सुलहनामा की औपचारिकता पूरी हुई. दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए.गोसाईगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद निस्तारित करा दिया गया. शादी के लिए दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई.

यह भी पढ़ें :मुख्तार अंसारी की बिसरा रिपोर्ट आई, जेल में हार्ट अटैक से ही हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details