श्रीगंगानगर : स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली के त्यौहार से पहले एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रीको एरिया में छापेमारी के दौरान एक फैक्ट्री से 12000 लीटर देसी घी बरामद किया है. मिलावटी होने के संदेह में इस घी को सीज कर दिया गया है.
काम कर रहे लड़के हुए फरार :श्रीगंगानगर के सीएमएचओ डॉक्टर अजय सिंगला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम रीको क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंची थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम में जयपुर से आए स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर एसएस धौलपुरिया भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही वे फैक्ट्री में पहुंचे तो टीम के साथ मौजूद पुलिस और अधिकारियों को देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे तीन लड़के फरार हो गए. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में सैंकड़ों टिन में भरा हुआ तकरीबन 12000 लीटर घी मिला. आशंका है कि यह मिलावटी घी है, जिसे सीज कर दिया गया है. डॉ अजय सिंगला ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक से संपर्क किया गया, लेकिन फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री में नहीं पहुंचे.