राजसमंद.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कालिंजर पटवार मंडल पर यह कार्रवाई की है. फिलहाल, एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि को जब्त कर लिया. साथ ही रिश्वत की राशि किनके नाम पर व कैसे ली गई थी, इसके बारे में भी गहन पूछताछ आरोपी से की जा रही है.
राजसमंद के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह चारण ने बताया कि कालिंजर पटवारी अशोक कुमार को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवार मंडल के जायज सरकारी कार्य करने की एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. इस पर परेशान पीड़ित ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई. इस पर एसीबी टीम ने निरीक्षक मंशाराम के नेतृत्व में टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया. इसमें आरोपी पटवारी अशोक कुमार ने 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि ले ली. इसके बाद शेष 6 हजार रुपए की राशि शुक्रवार सुबह कालिंजर पटवार मंडल पर देना तय हुआ. इसके तहत पीड़ित कालिंजर पहुंचा, जहां पटवारी अशोक कुमार को 6 हजार रुपए की रिश्वत राशि दे दी. इसका इशारा पाते ही एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर पटवारी अशोक कुमार को पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेकर उसकी जेब से 6 हजार रुपए नकद राशि बरामद की और उसके हाथ धुलवाए गए तो रंग उभर आया. इसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि जब्त करते हुए आरोपी पटवारी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया.