उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के इन शहरी इलाकों में PDA दे रहा 587 फ्लैट्स, कीमत भी काफी कम; जानिए पूरी डिटेल - 587 flats being sold in Prayagraj

संगमनगरी प्रयागराज में शहर के अंदर 587 फ्लैट्स प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) देने की तैयारी कर रहा है. ये वो फ्लैट्स हैं, जो विभिन्न आवासीय योजनाओं में नहीं बिक पाए थे.

प्रयागराज शहर में फ्लैट्स बेचने की पीडीए कर रहा तैयारी.
प्रयागराज शहर में फ्लैट्स बेचने की पीडीए कर रहा तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 10:48 PM IST

प्रयागराज में PDA दे रहा 587 फ्लैट्स. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज :संगमनगरी प्रयागराज में शहर के अंदर 587 फ्लैट्स प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) देने की तैयारी कर रहा है. ये वो फ्लैट्स हैं, जो विभिन्न आवासीय योजनाओं में नहीं बिक पाए थे. अब आबादी के बीच इन फ्लैट्स के लिए पीडीए आवेदन मांगने वाला है. सभी फ्लैट्स पीडीए ने चिन्हित कर लिए हैं. फिलहाल इन फ्लैट्स की कीमत तय करने के लिए कॉस्टिंग निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कीमत निकल कर आएगी, उसी पर इन फ्लैट्स का आवंटन होगा. कीमत मौजूदा दर से कम रहने का अनुमान है. जानिए पीडीए की क्या है योजना और शहर के किन इलाकों में खाली पड़े हैं फ्लैट्स.

प्रयागराज शहर में फ्लैट्स बेचने की पीडीए कर रहा तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

इन अपार्टमेंट्स में खाली पड़े हैं फ्लैट्स:प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गंगापार और यमुनापार के अलग-अलग इलाकों में अपार्टमेंट्स बनाकर फ्लैट्स की बिक्री की थी. जिसमें सबसे ज्यादा फ्लैट्स धूमनगंज में बनाए गए थे. जहां पर जागृति विहार आवास योजना, कालिंदीपुरम, मौसम विहार कालिंदीपुरम मल्टी स्टोरी आवास योजना, अलखनंदा और परिवर्तन अपार्टमेंट, नैनी में जाह्नवी अपार्टमेंट फेस 1, नैनी में ही यमुना विहार मल्टी स्टोरी आवास योजना में फ्लैट्स बचे हुए हैं. अलग अलग कैटेगरी और कीमत के इन बचे हुए फ्लैट्स को अब बेचने के लिए पीडीए ने तैयारी पूरी कर ली है.

कॉस्टिंग के बाद बेचे जाएंगे फ्लैट्स :PDA के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए आवासीय अपार्टमेंट्स में कई फ्लैट्स ऐसे हैं, जिनकी अभी तक बिक्री नहीं हो सकी है. इनमें कुछ ऐसे फ्लैट्स भी शामिल हैं, जिन्हें पीडीए की तरफ से अलोकप्रिय घोषित किया जा चुका है. जिन्हें आवेदन करने वालों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित कर दिया जाएगा. इसके अलावा 5 सौ से अधिक ऐसे फ्लैट्स हैं, जिनकी कॉस्टिंग की जा रही है. कॉस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन फ्लैट्स के रेट फ्रीज कर दिए जाएंगे और उसी के आधार पर उसका आवंटन किया जाएगा. जिसके लिए जल्द ही पीडीए की तरफ से आवेदन मांगा जाएगा.

आवंटन के लिए होगी नीलामी:बताया कि इन फ्लैट्स के लिए आवेदन करने वालों की संख्या को देखते हुए आवंटन के लिए लॉटरी या नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. साथ ही आवेदन की संख्या कम होने पर आवेदन के अनुसार ही आवंटन करने पर विचार किया जाएगा. पीडीए सचिव का कहना है कि विकास प्राधिकरण शहरी सीमा में घर लेने वालों का सपना पूरा करने के लिए आवसीय योजनाओं को चलाता है. उसी के तहत कुछ सालों पहले बने हुए अपार्टमेंट्स में जो भी फ्लैट्स बचे हुए हैं, उन्हें बेचने के लिए फिर से प्रयास करने जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्र में विभिन्न साइज और कीमत के कुल 587 फ्लैट्स हैं, जिन्हें बेचने की तैयारी है.

किफायती दर पर मिलेंगे ये फ्लैट्स :पीडीए सूत्रों ने बताया है कि इन फ्लैट्स की कीमत तय करने का काम किया जा रहा है. जिसके तहत जब ये फ्लैट्स बने थे, उनकी लागत और ब्याज जोड़कर मूल्य तय किया जाएगा. जिससे उनकी कीमत वर्तमान समय के मूल्य से कम होगी. जिसका फायदा फ्लैट्स लेने वालों को मिलेगा और उन्हें इस वक्त किफायती कीमत पर अपना घर मिलेगा. फ्लैट्स की कीमत और विस्तृत विवरण पीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर लोग आवेदन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : संगमनगरी में PDA दे रहा 5000 आवासीय प्लॉट; 1 हजार बीघा जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी डिटेल - Plot in Prayagraj

Last Updated : Aug 26, 2024, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details