प्रयागराज :संगमनगरी प्रयागराज में शहर के अंदर 587 फ्लैट्स प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) देने की तैयारी कर रहा है. ये वो फ्लैट्स हैं, जो विभिन्न आवासीय योजनाओं में नहीं बिक पाए थे. अब आबादी के बीच इन फ्लैट्स के लिए पीडीए आवेदन मांगने वाला है. सभी फ्लैट्स पीडीए ने चिन्हित कर लिए हैं. फिलहाल इन फ्लैट्स की कीमत तय करने के लिए कॉस्टिंग निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कीमत निकल कर आएगी, उसी पर इन फ्लैट्स का आवंटन होगा. कीमत मौजूदा दर से कम रहने का अनुमान है. जानिए पीडीए की क्या है योजना और शहर के किन इलाकों में खाली पड़े हैं फ्लैट्स.
इन अपार्टमेंट्स में खाली पड़े हैं फ्लैट्स:प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गंगापार और यमुनापार के अलग-अलग इलाकों में अपार्टमेंट्स बनाकर फ्लैट्स की बिक्री की थी. जिसमें सबसे ज्यादा फ्लैट्स धूमनगंज में बनाए गए थे. जहां पर जागृति विहार आवास योजना, कालिंदीपुरम, मौसम विहार कालिंदीपुरम मल्टी स्टोरी आवास योजना, अलखनंदा और परिवर्तन अपार्टमेंट, नैनी में जाह्नवी अपार्टमेंट फेस 1, नैनी में ही यमुना विहार मल्टी स्टोरी आवास योजना में फ्लैट्स बचे हुए हैं. अलग अलग कैटेगरी और कीमत के इन बचे हुए फ्लैट्स को अब बेचने के लिए पीडीए ने तैयारी पूरी कर ली है.
कॉस्टिंग के बाद बेचे जाएंगे फ्लैट्स :PDA के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए आवासीय अपार्टमेंट्स में कई फ्लैट्स ऐसे हैं, जिनकी अभी तक बिक्री नहीं हो सकी है. इनमें कुछ ऐसे फ्लैट्स भी शामिल हैं, जिन्हें पीडीए की तरफ से अलोकप्रिय घोषित किया जा चुका है. जिन्हें आवेदन करने वालों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित कर दिया जाएगा. इसके अलावा 5 सौ से अधिक ऐसे फ्लैट्स हैं, जिनकी कॉस्टिंग की जा रही है. कॉस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन फ्लैट्स के रेट फ्रीज कर दिए जाएंगे और उसी के आधार पर उसका आवंटन किया जाएगा. जिसके लिए जल्द ही पीडीए की तरफ से आवेदन मांगा जाएगा.