उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर से ले जाकर गोली मारकर की थी युवक की हत्या, 11 साल बाद दोषी को आजीवन कारावास - युवक हत्या दोषी सजा

मुजफ्फरनगर में पैसे के लेनदेन में गोली मारकर युवक (Muzaffarnagar Sachin murder case) की हत्या कर दी गई थी. घटना साल 2012 में हुई थी. मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई.

े्ि
पिे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:57 AM IST

मुजफ्फरनगर :जिले के कांधला इलाके के खेड़ाकुर्तान गांव में साल 2012 में 15 मई को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. बुधवार को कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया. उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके अलावा 20 हर्जार रुपये का जुर्माना भी लगााया.

अभियोजन के अनुसार खेड़ाकुर्तान के सचिन का नगला गुड्डी के मुन्ना उर्फ पुष्पेंद्र से पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा था. साल 2022 की 15 मई को गांव के बाहर लाला मुसद्दीलाल के आम के बाग के बराबर गोली मारकर सचिन की हत्या कर दी गई थी. फायरिंग की आवाज सुनकर बाग मालिक मौके पर पहुंचा तो देखा कि सचिन की लाश पड़ी हुई है.

शोर मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. मामले में नया बाग के हाशिम पुत्र सफी ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की जांच में यह पाया गया कि हत्या मुन्ना उर्फ पुष्पेंद्र ने ही की है. घटना के दिन वह सुबह करीब 9 बजे सचिन को घर से बुलाकर ले गया था. मामले की सुनवाई एडीजे 13 के पीठासीन अधिकारी एम भालोटिया की कोर्ट में हुई.अभियोजन की ओर से एडीजीसी अमित त्यागी व प्रदीप शर्मा की ओर से मुकदमे की पैरवी की गई.

यह भी पढ़ें :राहत भरी खबर, जल्द ही मोहनलालगंज से मेमोरा एयरफोर्स स्टेशन तक दौड़ेंगी सिटी बसें

बार का दरवाजा बंदकर वकीलों पर भांजी थीं लाठियां, 6 एसआई समेत 18 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details