मिर्जापुर :जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियार भी चले. आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद एक पक्ष के घायल सड़क पर लेट गए. बाद में पुलिस ने ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब वे अपनी गुहार लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पास पहुंचे तो उन्हें वहां से पुनः थाने भेज दिया.
जिगना थाना क्षेत्र के खम्हनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले. जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष का आरोप है कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद सभी सड़क पर लेट गए और पुलिस से न्याय की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवा दिया, परंतु मारपीट के आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. अस्पताल से पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उनके नहीं मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की. यहां से पीड़ितों को थाने जाने का निर्देश दिया गया.