उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, घायलों ने सड़क पर लेटकर लगाई न्याय की गुहार - fight over land dispute

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 4:58 PM IST

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियार भी चले. आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद एक पक्ष के घायल सड़क पर लेट गए.

जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे (Photo Credit; ETV Bharat)

घायलों ने सड़क पर लेटकर लगाई न्याय की गुहार (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर :जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियार भी चले. आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद एक पक्ष के घायल सड़क पर लेट गए. बाद में पुलिस ने ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब वे अपनी गुहार लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पास पहुंचे तो उन्हें वहां से पुनः थाने भेज दिया.

जिगना थाना क्षेत्र के खम्हनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले. जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष का आरोप है कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद सभी सड़क पर लेट गए और पुलिस से न्याय की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवा दिया, परंतु मारपीट के आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. अस्पताल से पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उनके नहीं मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की. यहां से पीड़ितों को थाने जाने का निर्देश दिया गया.

पीड़ित सुखसागर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. आए दिन आरोपी मारते-पीटते रहते हैं. जमीन हड़पना चाह रहे हैं. दबंग लोग उल्टे मुकदमा दर्ज करा देते हैं. कल भी उसी जमीन को लेकर मारपीट हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया परंतु मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तो वहां पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वापस थाने भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 2 युवक वाटरफॉल में डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी - MIRZAPUR ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details