खैरथल : जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी कर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. महिला की हालत गंभीर होने पर अलवर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ततारपुर थानाधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम को कुछ लोगों के खिलाफ घायल महिला के पति ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट और छेड़खानी करने का मामला नामजद दर्ज करवाया है. रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी मिड डे मील का खाना बनाने का काम गांव के स्कूल में करती है. शनिवार शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर आई. घर पर उसकी पत्नी बच्चों के साथ अकेली थी, तभी उसके चाचा ताऊ के लड़के घर में घुस गए और बच्चों सहित पत्नी के साथ लाठी और सरिए से मारपीट की.