बांसवाड़ा. जिले के केसरपुरा गांव के नजदीक सड़क पर खड़े डंपर से एक तेज रफ्तार बाइक भिड़ गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक और एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच बाइक और डंपर दोनों को बरामद कर लिया. तीनों शनिवार रात को ग्रामीण स्तर पर लगने वाला एक मेला देखकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. तीनों मृतकों में से दो सगे भाई बताए जा रहे हैं.
थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि अरथुना थाना क्षेत्र के इटाउवा निवासी प्रकाश पुत्र कांति उम्र करीब 22 वर्ष अपने पड़ोस के रहने वाले प्रदीप पुत्र भूरा उम्र करीब 19 वर्ष और राकेश पुत्र भूरा उम्र 17 वर्ष के साथ मेला देखने के लिए गया था. परिजनों के अनुसार शाम करीब 4 बजे तीनों बाइक से निकले थे. इस बीच देर रात पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी. युवकों व किशोर की मौत से दोनों परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.