राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के बाहर सोते हुए व्यक्ति को कार ने उड़ाया, मौत - HIT AND RUN in Jodhpur - HIT AND RUN IN JODHPUR

जोधपुर में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की चारपाई को कार ने टक्कर मारी, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई.

HIT AND RUN IN JODHPUR
चारपाई को कार ने मारी टक्कर (CCTv)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 2:25 PM IST

चारपाई को कार ने मारी टक्कर (CCTv)

जोधपुर.शहर के प्रातपनगर सदर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति को तेज गति से कार चला रहे चालक ने कार की टक्कर से उड़ा दिया. घटना के बाद चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया. हिट एंड रन के इस मामले के घायल को उसके परिजन देर रात अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसको लेकर मृतक के पुत्र ने प्रतापनगर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि तेज गति से आई कार ने चारपाई को टक्कर मारी और चालक उसे भगा ले गया. मौके पर टक्कर के चलते कार की नंबर प्लेट टूट गई. गुजरात नंबर की कार की पुलिस तलाश कर रही है. सीसीटीवी में कार में दो लोग नजर आ रहे थे.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, स्टेयरिंग फेल होने के चलते पलटी बस... देखें हादसे का लाइव वीडियो - ROAD ACCIDENT IN DAUSA

थानाधिकारी सतीश कुमार के अनुसार अनिल कुमार ने अपनी रिपोर्ट दी है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जगदीश प्रजापत चौपासनी रोड आखलिया चौराह के पास स्थित बालाजी मंदिर के पास रहता था. शनिवार रात को वह अपने घर के बाहर थोड़ी दूरी पर सो रहा था. रात करीब दो बजे एक कार ने कैबिन को टक्कर मारी जिसकी चपेट में जगदीश भी आ गया था. जबकि कार चालक अपनी गाड़ी लेकर वहां से भाग गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details