जोधपुर.शहर में एक युवती के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कर शादी करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर युवती ने प्रतापनगर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया हैं, जिसकी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. दोनों एक-दूसरे की रील लाइक करते रहते थे. इसके बाद दोनों चैटिंग करने लगे. सिलसिला आगे बढ़ा तो दोनों मिलने भी लगे. आरोप है कि इस दौरान करीब पांच माह पहले युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि 5 जून को युवक ने उसका धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया. थानाधिकारी सतीश कुमार के अनुसार युवती के आरोपों की जांच की पुष्टि की जा रही है, उसका मेडिकल और बयान करवा रहे हैं.