जौनपुर :जौनपुर के धर्म परिवर्तन को लेकर काफी संवेदनशील कहा जाता है. चंदवक और बदलापुर में धर्म परिवर्तन की खबर पिछले दिनों मीडिया की सुर्खियां रहीं. इस बार जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पुलिस को मिली. हालांकि सूचना के बाद आननफानन पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से कई धार्मिक पुस्तकें और अन्य सामाग्री जब्त की है.
पुलिस के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी मोनू गौतम के घर पर प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा होती है. बीते रविवार को बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता पहुंचे तो वहां प्रार्थना सभा चल रही थी. कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी और आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के दौरान लोगों को गुमराह करके धर्म परिवर्तन कराया जाता है. प्रार्थना सभा में दावा किया जाता है कि असाध्य रोग और परेशानियां ठीक हो जाती हैं. ऐसी ही तमाम बातें बताकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है.