राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 52 एटीएम कार्ड बरामद, सरगना गिरफ्तार - ATM fraud Gang - ATM FRAUD GANG

जयपुर में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से विभिन्न बैंकों के 52 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 8:44 PM IST

जयपुर. राजधानी की मालवीय नगर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना आरोपी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 4000 रुपए नकद और विभिन्न बैंकों के 52 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. वारदात के उपयोग में ली गई एक कार और दो नंबर प्लेट बरामद की गई हैं. गैंग ने जयपुर के जवाहर सर्किल, बजाज नगर, मालवीय नगर में करीब 7 एटीएम बूथों पर 30 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक 8 मई 2024 को पीड़ित महिला पिंकी देवी ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी छोटी बहन के साथ एटीएम पर रुपए निकालने के लिए गई थी, जहां पर दो लड़के खड़े हुए थे, जिन्होंने एटीएम से रुपए निकालने में सहायता करने के लिए कहा और इस दौरान एटीएम चेंज करके पिन नंबर पता कर लिए और दूसरे एटीएम पर जाकर 36,000 रुपए निकाल लिए.

इसे भी पढ़ें-रुपए दुगने करने के नाम पर बाबा ने की 11 लाख की ठगी, बेहोश कर हुआ फरार - Baba Cheated

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा : ठगी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने और प्रभावी कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आसाराम चौधरी और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के निर्देशन में मालवीय नगर थाना की स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल से लेकर आरोपी के निवास स्थान तक करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर गैंग के सरगना अजीत कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

डीसीपी ने बताया कि आरोपी अजीत कुमार और गैंग के सदस्य रामनगरिया थाना इलाके में वीआईपी फ्लैट किराए पर लेकर रह रहे थे. आरोपी सुबह कार को लेकर एटीएम के पास गाड़ी लगाकर खड़े हो जाते थे. आरोपी और गैंग के सदस्य लोगों को निशाना बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पहले विश्वास में लेकर एटीएम कार्ड बदलकर और पिन कोड देखकर फिर दूसरे एटीएम पर जाकर रुपए निकाल लेते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी कार की नंबर प्लेट चेंज करके फरार हो जाते थे. पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 4000 रुपए नकदी और विभिन्न बैंकों के 52 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी और गैंग के सदस्यों ने मालवीय नगर, बजाज नगर, जवाहर सर्किल इलाके में करीब 7 एटीएम बूथों से 30 से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details