जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग से शटरिंग की लकड़ी का टुकड़ा गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. रविवार सुबह एक व्यक्ति अपनी दुकान खोलने के लिए झोटवाड़ा इलाके में रघुनाथपुरी कॉलोनी में गया था, जहां एक बिल्डिंग में चौथी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था. छत डालने के लिए लकड़ी की शटरिंग लगी हुई थी.
अचानक लकड़ी की शटरिंग का एक टुकड़ा व्यक्ति के सिर पर गिर गया, जिससे झोटवाड़ा निवासी त्रिलोकचंद घायल हो गया. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. परिजनों ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.