दो समुदाय के युवकों में झगड़ा (VIDEO : ETV BHARAT) जयपुर.राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्कूटी और ई- रिक्शा की भिड़ंत के बाद दो समुदाय के युवकों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में एक युवक की मौत हो गई. मृतक शास्त्री नगर निवासी का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल हो गया. काफी संख्या में लोग घटना के विरोध में सड़कों पर उतर गए. माहौल बिगड़ता हुआ देखकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. फिलहाल इलाके में शांति का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों में पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शनिवार सुबह आक्रोशित भीड़ ने शास्त्री नगर थाने का घेराव कर दिया.
ये था मामला : शुक्रवार देर रात को शास्त्री नगर थाना इलाके में ई रिक्शा और स्कूटी की टक्कर के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई, जिसे कावंटिया अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इलाके में लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना पर शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस ने चाकूबाजी की घटना को खारिज कर दिया है. हालांकि अभी तक युवक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी. पुलिस ने मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. शनिवार सुबह आक्रोशित भीड़ ने शास्त्री नगर थाने का घेराव कर दिया. पुलिस के अधिकारी समझाइश करके शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
एक आरोपी गिरफ्तार :एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि बीती रात को शास्त्री नगर थाना इलाके की स्वामी बस्ती में ई-रिक्शा चालक और स्कूटी चालकों के बीच झगड़ा हो गया था. स्कूटी और ई- रिक्शा आपस में टकराने की वजह से दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घरों की तरफ चले गए थे. जिनमें से एक युवक की घर जाने के बाद तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. ई- रिक्शा चालकों में से तीन लोगों को आईडेंटिफाई कर लिया गया है. उनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इलाके में शांति बनाए रखें. किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. यह आपस में लड़ाई झगड़े की घटना थी. इसके अलावा कोई दूसरी घटना नहीं थी. शेष आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :जयपुर नेशनल हाइवे पर ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे मिले गोवंश, दम घुटने से 34 की मौत, चालक मौके से हुआ फरार - 34 Cows Died Due To Suffocation
परिजन के परिजन धरने पर बैठे : घटना के बाद से ही इलाके में लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. घटना के विरोध में काफी संख्या में लोग मृतक के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए. किशनपोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्र मनोहर बटवाड़ा समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं भाजपा नेता चंद्र मनोहर बटवारा ने बताया कि बदमाश आए दिन कोई ना कोई वारदात करते रहते हैं. रात को युवक की हत्या कर दी. इस अपराध के लिए कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. पीड़ित परिवार को जीवन व्यापन के लिए आवश्यक संसाधन और मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे.
विधायक गोपाल शर्मा और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई तीखी बहस (ETV BHARAT JAIPUR) विधायक गोपाल शर्मा और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई तीखी बहस : शास्त्री नगर इलाके में हुई युवक की मौत से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. शनिवार को काफी संख्या में लोगों ने शास्त्री नगर थाने का घेराव किया. मृतक के परिजनों के साथ भाजपा के कई नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा नेता चंद्र मनोहर बटवाडा समेत कई अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंचे. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप समेत पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हो गई.
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और आईपीएस राशि डोगरा के बीच तीखी बहस हो गई. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से शास्त्री नगर थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की गई. वहीं, लाठीचार्ज करने से विधायक गोपाल शर्मा नाराज हो गए.
मृतक के परिजनों को संविदा पर नौकरी की घोषणा :मृतक दिनेश स्वामी के परिजनों को संविदा पर नौकरी देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही एक डेयरी बूथ आवंटित करने की भी घोषणा की गई है. साथ ही मुआवजे को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घोषणा की जाएगी. विधायक गोपाल शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री के स्तर पर परिवार के लिए उचित मुहावजे की घोषणा की जाएगी.
विधायक अमीन कागजी ने की 50 लाख की आर्थिक मदद की मांग : शास्त्री नगर इलाके में दिनेश स्वामी हत्याकांड मामला में विधायक अमीन कागजी ने 50 लाख की आर्थिक मदद की मांग की है. विधायक अमीन कागजी ने कहा कि जिस तरह से युवक की हत्या हुई है, वो निंदनीय है. सरकार को कन्हैयालाल और इकबाल की तर्ज पर 50 लाख की आर्थिक मदद देनी चाहिए. बड़ी खेद की बात है कि भाजपा सरकार होने के बावजूद उनके ही विधायक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते इन लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. जनता से अपील है कि वो किसी के भी बहकावे में न आएं.