दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: अवैध संबंध में बाधक बन रहा था महिला का बेटा, प्रेमी ने उसकी कर दी हत्या - CYCLE KILLER

गाजियाबाद पुलिस की उस साइकिल किलर से मुडभेड़ हो गई, जिसने एक बच्चे की हत्या की थी. मुडभेड़ में वह साइकिल किलर घायल हो गया.

Ghaziabad cycle killer injured in encounter, makes shocking revelation
गाजियाबाद साइकिल वाला किलर मुठभेड़ में घायल, चौंकाने वाला किया खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2024, 5:24 PM IST

न्यू दिल्ली:गाजियाबाद पुलिस ने एक बच्चे की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बच्चे की मां के साथ संबंधों के चलते इस अपराध को अंजाम दिया. उसने बच्चे को अपने संबंधों में बाधा मानकर उसकी हत्या की थी.

डीसीपी राजेश ने बताया कि 23 अक्टूबर को महिला ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर की शाम बेटा साइकिल चलाने के लिए निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा. काफी तलाश के बाद उसका शव सिटी फॉरेस्ट के पास मिला.

पुलिस को पता चला कि आरोपी ने बच्चे को उसकी साइकिल पर घुमाया और फिर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या की. पुलिस को साइकिल से ही सुराग मिला, जिसके आधार पर उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी महेश गुप्ता को पहचान लिया.

डीसीपी ने बताया कि महेश रामपुर के ज्वालापुर का निवासी है. उसको पकड़ने के लिए 24 अक्टूबर को पुलिस ने घेराबंदी की. जैसे ही महेश को पुलिस की उपस्थिति का पता चला, उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी. उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ेंःDelhi: गाजियाबाद में 20 हजार रुपये न देने पर ईंट से कुचला था मां का सिर, हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में महेश ने बताया कि वह एक पान की दुकान चलाता है और लड़के की मां के साथ उसके संबंध थे. लड़का इस संबंध में बाधा बन रहा था, जिसके चलते उसने 22 अक्टूबर को उसकी सिटी फॉरेस्ट ले जाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने उसकी साइकिल राजनगर एक्सटेंशन में फेंक दी. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस और लड़के की साइकिल बरामद की है.

यह भी पढ़ेंःDelhi: शाहदरा जिला से बिटकॉइन कारोबारी का अपहरण, पुलिस ने दो युवकों को सुरक्षित बरामद किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details