डूंगरपुर. ओबरी थाना पुलिस ने सुरमना नई बस्ती में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने पत्नी से विवाद के बाद पत्थर से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. ओबरी थानाधिकारी लालसिंह ने बताया की 11 फरवरी को महलिा के पिता प्रभु ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बेटी की शादी सुरमना नई बस्ती निवासी डायालाल के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों नई बस्ती ओबरी में रहते थे.
महिला के पति ने रिपोर्ट में बताया कि रात के समय पति व पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी सीता पर कई बार पत्थरों से वार कर दिया, जिससे पत्नी लहूलुहान हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी पति डायालाल मौके से फरार हो गया. दूसरे दिन सुबह घटना का पता लगने पर गांव में सनसनी फैल गई.