राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्माणधीन मकान की छत डाल रहे मजदूर आए 11 केवी लाइन की चपेट में, छह मजदूर झुलसे, एक ने दम तोड़ा - electrocuted working on roof - ELECTROCUTED WORKING ON ROOF

दौसा जिले के गीजगढ़ इलाके के एक गांव में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर पास से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गए. करंट से वहां काम कर रहे छह मजदूर झुलस गए. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

electrocuted working on roof
मजदूर आए 11 केवी लाइन की चपेट में, छह झुलसे, एक ने दम तोड़ा (Photo ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 5:05 PM IST

दौसा:जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया. यहां मकान की छत डाल रहे मजदूर उपर से गुजर रही 11 केवी लाइन की चपेट में आ गए. इससे छह मजदूर झुलस गए. अस्पताल में भर्ती मजदूरों में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य घायलों का गीजगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है.

गीजगढ़ पुलिस चौकी सोवरण सिंह ने बताया कि चांदपुर गांव में एक मकान की छत डालने का काम चल रहा था. निर्माणधीन मकान के पास से ही 11 हजार केवी विद्युत लाइन गुजर रही थी. इसके संपर्क में आने से मकान में काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर झुलस गए.

पढ़ें: जीएसएस पर ठेकाकर्मी से मारपीट, बिजली मशीन में दिया धक्का, करंट लगने से झुलसा

हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. हादसे में झुलसे मजदूरों को ग्रामीणों ने नजदीकी गीजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया. गीजगढ़ पुलिस चौकी को भी घटना की जानकारी दी गई. चौकी प्रभारी गीजगढ़ अस्पताल में पहुंचे.

झुलसे मजदूर की मौत: चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में महेंद्र (45) निवासी गनीपुर, सुखबाई (35) पत्नी तेजराम महावर निवासी सिकराय, ललिता (35) पत्नी भोलाराम निवासी सिकराय, लोकेश कुमार (26) पुत्र मनोहरी लाल निवासी ठिकरिया, सुरेश (35) पुत्र काजोडमल मीना निवासी गनीपुर और राकेश बैरवा निवासी भीमपुर घायल हो गए. गंभीर रूप से झुलसे राकेश बैरवा को डॉक्टरों ने दौसा रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details