दौसा.जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र की एक 25 वर्षीय महिला ने एक युवक पर उसे भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने दो और अन्य युवकों पर भी करीब 3 माह पहले दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. महिला ने तीनों ही घटनाक्रम अलग-अलग समय के बताए है. ऐसे में पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते दिनों 18 जुलाई को जिले के बैजूपाड़ा थाने में एक महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी, लेकिन 20 जुलाई को महिला वापस अपने घर आ गई. वहीं 20 जुलाई शनिवार को शाम महिला अपने पति और भाई के साथ बैजूपाड़ा थाने पहुंची, जहां पीड़िता ने थाना क्षेत्र के ही दूसरे गांव के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, जिसके चलते पुलिस ने आईपीसी और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें :दुष्कर्म का मामला: युवती के अश्लील फोटो-वीडियो से किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार - girl filed rape and blackmail case
इस दौरान पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि आरोपी मनीष उसे भगाकर जयपुर ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. ऐसे में आरोपी के चुंगल से छूटकर घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई. वहीं, महिला ने प्राथमिकी में बताया कि तीन महीने पहले भी रिंकू नामक युवक ने दुष्कर्म किया था. साथ ही करीब 2 महीने पहले भी एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने की कोशिश की. बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नई और पुरानी दोनों धाराओं में हुआ मामला दर्ज :बता दें कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में 1 जुलाई से लागू हुए नए कानून और पुराने कानून की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. ऐसे में संभवतया: ये पहला मामला है, जिसमें पुलिस द्वारा पुरानी और नई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.