दौसा.बाइस साल के विकास ने अपनी मां की हत्या कर दी. हत्या की वजह यह थी कि घरवाले उसकी शादी नहीं करवा रहे थे. इसी गुस्से में सिरफिरे युवक ने अपनी ही मां की लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. युवक अपनी शादी नहीं होने के कारण घरवालों से खफा था. शादी नहीं होने का जिम्मेदार वह अपने घर वालों को मानता था और यही वजह थी कि वह अपनी ही मां और बहन से नफरत करने लगा. उसकी नफरत पूरे घरवालों को खत्म करने के लिए आमादा थी. पहले उसने अपनी मां की हत्या की और फिर बहन को मारने के लिए जा रहा था.
थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मां के हत्यारे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के लांका गांव की है, जहां आरोपी विकास बैरवा (22) ने अपनी मां रेशमा देवी (41) के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए.