हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस नेता पर लगे गुंडे भेजकर मारपीट के आरोप, व्यापार मंडल ने दी बंद की चेतावनी

दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी रही मनीषा सांगवान पर एक व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप लगाए हैं.

allegations against Manisha Sangwan
मनीषा सांगवान पर गंभीर आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 5:28 PM IST

चरखी दादरी: दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं और प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर एक व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप लगाये हैं. व्यापारी के साथ हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. व्यापार मंडल ने जहां घटना को लेकर रोष जताया है, वहीं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित के साथ सिटी पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत की और कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई. व्यापार मंडल ने ठोस कार्रवाई नहीं होने पर दादरी बंद करने की चेतावनी भी दी है.

10-12 बदमाशों ने की मारपीट: बता दें कि दादरी शहर के पुराना झज्जर रोड स्थित भवानी फर्नीचर के मालिक सुनील जांगड़ा की ओर से सिटी पुलिस थाने में शिकायत दी गई कि कुछ रोज पहले कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान की ओर से वोट नहीं दिलवाने पर व्यापारी सुनील को फोन करके 10 लाख रुपए पैसे वापस करने की बात कही गई थी. शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था. इस दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर आया और उसके पीछे 10-12 व्यक्ति भी आ गए. उनमें से एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. जब वह दरवाजा खोलने के लिए जाने लगा तो उसे धक्का मारकर अंदर की ओर ले गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब वहां मौजूद वर्कर से उसे छुड़वाने का प्रयास किया तो उसे भी बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया और कहा कि इसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर बाथरूम में डाल दो.

मनीषा सांगवान पर गंभीर आरोप (CCTV + ETV Bharat)

मनीषा सांगवान ने नहीं उठाया फोन : व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने उनसे कहा कि तुमने मनीषा सांगवान को वोट नहीं दिलवाया, उनके दस लाख रुपये वापस करो. सुनील ने बताया कि उसका मनीषा से कोई लेनदेन नहीं है. बाद में सभी बदमाश दो गाड़ियों व एक बाइक पर मारपीट कर फरार हो गए. जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए है. शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को मनीषा सांगवान ने उसे फोन पर धमकी दी थी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी गई है. वहीं सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दुकान में कुछ लोगों की ओर से मारपीट की शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा जांच की जाएगी. जांच के बाद ही पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

व्यापार मंडल ने दादरी बंद की दी चेतावनी : चरखी दादरी में व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष बना हुआ है. व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मंगलवार को व्यापारी से मुलाकात की. इस दौरान पूरे घटनाक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया और घटना की निंदा की. उसके बाद व्यापार मंडल संयोजक रविंद्र गुप्ता की अगुवाई में सिटी पुलिस थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. व्यापारियों ने कहा कि सुनिल पर दस लाख रुपये देने के झूठे आरोप लगाए हैं. व्यापारियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और घटना की पुनरावृत्ति हुई तो दादरी को बंद कर देंगे.

इसे भी पढ़ें :अनिल विज का फिल्मी अंदाज में हुड्डा पर पलटवार, हास्य अभिनेता कादर खान से कर दी भूपेंद्र हुड्डा की तुलना, जानें क्या कहा

इसे भी पढ़ें :राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, हरियाणा बीजेपी के उम्मीदवारों की रेस में इन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details