मिर्जापुर :चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव में रविवार रातलकड़बग्घे ने सो रहे मां बेटे को काट लिया. मां-बेटे के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े. रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को भेड़िया समझ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला. वहीं, घायल मां बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंच गई. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लकड़बग्घे का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
यूपी में भेड़िये की दहशत में ग्रामीण दूसरे जंगली जानवरों की जान ले ले रहे हैं. ताजा मामला मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र स्थित रैपुरियापुरिया गांव का है. बताया जा रहा है गांव की गीता और बेटा मनीष घर के बाहर सोए हुए थे. रात में लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. मां और बेटे को जगह-जगह काट लिया. दोनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए. गांव में भेड़िये के घुसने का शोर मचा. इसके बाद ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को घेर लिया. उसे लाठी से पीट-पीट कर मार डाला. बाद में पता चला कि जिसे मारा गया वह, भेड़िया नहीं, लकड़बग्घा है. सूचना पर चुनार पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंची. वन विभाग ने लकड़बग्घे के शव को कब्जे में ले लिया है.