राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली, संतों ने खोला मोर्चा - SARVA HINDU SAMAJ RALLY

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजस्थान के बाड़मेर में सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली.

SARVA HINDU SAMAJ RALLY
संतों ने खोला मोर्चा (ETV BHARAT Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 5:27 PM IST

बाड़मेर :बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्व हिंदू समाज की ओर से आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. शहर की गांधी चौक पर आयोजित इस रैली में महंत जगरामपुरी महाराज, महंत जगदीशपुरी महाराज, खुशाल गिरी महाराज, विधायक प्रियंका चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, बालाराम मूढ़ के साथ ही आरएसएस, विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा नागरिकजन शामिल हुए.

इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं की एक स्वर में निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया. वहीं, सभा के बाद गांधी चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली गई. साथ ही सर्व हिंदू समाज की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

इसे भी पढ़ें -बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जालोर में सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली - SARVA HINDU SAMAJ RALLY

ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सरकार सियासी और कूटनीति स्तर पर बांग्लादेश पर दबाव बनाए. इस रैली के आखिरी में डीजे पर हनुमान चालीस सुनाई गई. वहीं, इस दौरान दो महिलाएं कलेक्टर कार्यालय के आगे हनुमान चालीसा का पाठ करती दिखी.

मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए चौहटन मठ के महंत जगरामपुरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, जिसे किसी भी सूरत में रोकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ने ही बांग्लादेश को अस्तित्व लाया और आज वहीं पर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. इससे सर्व हिंदू समाज में आक्रोश है. ऐसे में आज सर्व हिंदू समाज की ओर से प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है. उन्होंने कहा कि संतों की ओर से आगामी दिनों में होने वाले महाकुंभ में भी यही संदेश भेजने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details