राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर में ट्रक ने बारातियों से भरी बोलेरो और पिकअप को मारी टक्कर, दूल्हा समेत 10 लोग घायल - Road accident in Barmer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 11:35 AM IST

बाड़मेर में एक तेज रफ्तार एक तेज बेकाबू पार्सल ट्रक ने बीती देर रात एक बारात से भरी बोलेरो कैंपर और पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है.

ROAD ACCIDENT IN BARMER
ट्रक ने बोलेरो का मारी टक्कर (Photo : Etv bharat)

दूल्हा समेत 10 लोग घायल (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

बाड़मेर. जिले में रोडवेज के एक तेज बेकाबू पार्सल ट्रक ने बीती देर रात शहर में एक बारात से भरी बोलेरो कैंपर और पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं ट्रक ने एक राहगीर को भी चपेट में लिया. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. गनीमत रही कि अब तक इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया कि जोधपुर से बाड़मेर की तरफ आ रहे रोडवेज के एक ट्रक ने बीती देर रात बाड़मेर शहर में प्रवेश करते ही एक के बाद एक दो गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसके साथ ही एक राहगीर को भी चपेट में ले लिया. हादसे में बारातियों से भरी एक पिकअप गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, जिसमें दूल्हे सहित 9 लोग घायल हो गए. वहीं ट्रक ने एक राहगीर को भी अपनी चपेट में लिया, जिससे वह भी घायल हो गया. आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. आनन-फानन में घायलों को बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जबकि 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर जोधपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच पूरे हादसे की जानकारी जुटाई. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने में रखवाया है.

इसे भी पढ़ें :धौलपुर में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार चाचा भतीजे को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत - road accident in dholpur

शादी की खुशियों में पड़ा खलल : जिले के मिठड़ा गांव से बारात बोलेरो कैम्पर गाड़ी में कवास के लिए जा रही थी. इस दौरान शहर के बीएनसी चौराहे पर सामने से आ रहे ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी. भिंड़त इतनी भीषण थी कि बोलेरो कैम्पर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर के बाद दूल्हे सहित कई बाराती घायल हो गए. वहीं शादी का सामान पूरी तरह से सड़क पर बिखर गया. इस हादसे से शादी की खुशियों में खलल पड़ गया. गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details