ETV Bharat / state

संविधान दिवस पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिकों और किसानों का प्रदर्शन, श्रम कानून वापस लेने की मांग - FARMERS AND WORKERS UNIONS PROTEST

जयपुर में संविधान दिवस के मौके पर किसान और मजदूर संघों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

श्रमिकों और किसानों का प्रदर्शन
श्रमिकों और किसानों का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 3:45 PM IST

जयपुर : संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम), केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र क्षेत्रीय फेडरेशनों ने केंद्र सरकार की कथित श्रमिक और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरने को विभिन्न श्रमिक संगठनों और किसान नेताओं ने संबोधित किया.

चार श्रम कानूनों को वापस लेने की मांग : केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, आरसीटू और एक्टू समेत अन्य संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित चार श्रमिक विरोधी कानूनों को वापस लेने, न्यूनतम वेतन को 26 हजार रुपए करने और सभी फसलों के लिए C2+50 प्रतिशत फार्मूले के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी रूप से लागू करने की मांग की. इन मांगों को लेकर किसान और मजदूर संगठनों ने प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता संजय माधव (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन

किसानों के आंदोलन की याद : संयुक्त किसान मोर्चा के नेता संजय माधव ने कहा कि आज 26 नवंबर संविधान दिवस के साथ-साथ उस ऐतिहासिक दिन की भी याद दिलाता है, जब 4 साल पहले किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया था और राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी. इस आंदोलन के दौरान 720 किसानों ने अपनी जान गंवाई थी, उस समय सरकार ने किसानों की मांगों को स्वीकारते हुए कानून वापस लेने की घोषणा की थी और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य वादे किए थे, लेकिन चार साल बीतने के बावजूद इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया.

राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की चेतावनी : संजय माधव ने कहा कि हर साल 26 नवंबर को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी और श्रमिक-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपनी नीतियों को वापस नहीं लेती तो भविष्य में बड़े स्तर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा. धरने के बाद श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बिना श्रमिक संगठनों से विचार-विमर्श किए श्रम कानूनों में संशोधन कर चार श्रम कोड पारित किए, जिनका उद्देश्य केवल कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंचाना है. इसके साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण ने श्रमिक वर्ग में गहरा आक्रोश पैदा किया है.

इसे भी पढ़ें- किसान संगठनों के साथ बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं ट्रेड यूनियन

श्रमिक संगठनों की मुख्य मांगें

  • चार श्रमिक विरोधी कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए.
  • न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए किया जाए.
  • सभी फसलों के लिए एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाए.
  • निजीकरण पर रोक लगाई जाए.
  • श्रमिक वर्ग के मुद्दों पर विचार करने के लिए लेबर कांफ्रेंस आयोजित की जाए.

संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के जरिए बताया कि पिछले दस वर्ष से लेबर कांफ्रेंस नहीं बुलाई गई है, इससे जाहिर होता है कि केंद्र सरकार का रवैया श्रमिक वर्ग के प्रति कैसा है ?, इसलिए चार श्रमिक कोड पारित करने के दिन 26 नवंबर को देश के लिए काला दिवस मानते हुए हम केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करते हैं.

जयपुर : संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम), केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र क्षेत्रीय फेडरेशनों ने केंद्र सरकार की कथित श्रमिक और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरने को विभिन्न श्रमिक संगठनों और किसान नेताओं ने संबोधित किया.

चार श्रम कानूनों को वापस लेने की मांग : केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, आरसीटू और एक्टू समेत अन्य संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित चार श्रमिक विरोधी कानूनों को वापस लेने, न्यूनतम वेतन को 26 हजार रुपए करने और सभी फसलों के लिए C2+50 प्रतिशत फार्मूले के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी रूप से लागू करने की मांग की. इन मांगों को लेकर किसान और मजदूर संगठनों ने प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता संजय माधव (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन

किसानों के आंदोलन की याद : संयुक्त किसान मोर्चा के नेता संजय माधव ने कहा कि आज 26 नवंबर संविधान दिवस के साथ-साथ उस ऐतिहासिक दिन की भी याद दिलाता है, जब 4 साल पहले किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया था और राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी. इस आंदोलन के दौरान 720 किसानों ने अपनी जान गंवाई थी, उस समय सरकार ने किसानों की मांगों को स्वीकारते हुए कानून वापस लेने की घोषणा की थी और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य वादे किए थे, लेकिन चार साल बीतने के बावजूद इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया.

राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की चेतावनी : संजय माधव ने कहा कि हर साल 26 नवंबर को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी और श्रमिक-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपनी नीतियों को वापस नहीं लेती तो भविष्य में बड़े स्तर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा. धरने के बाद श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बिना श्रमिक संगठनों से विचार-विमर्श किए श्रम कानूनों में संशोधन कर चार श्रम कोड पारित किए, जिनका उद्देश्य केवल कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंचाना है. इसके साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण ने श्रमिक वर्ग में गहरा आक्रोश पैदा किया है.

इसे भी पढ़ें- किसान संगठनों के साथ बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं ट्रेड यूनियन

श्रमिक संगठनों की मुख्य मांगें

  • चार श्रमिक विरोधी कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए.
  • न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए किया जाए.
  • सभी फसलों के लिए एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाए.
  • निजीकरण पर रोक लगाई जाए.
  • श्रमिक वर्ग के मुद्दों पर विचार करने के लिए लेबर कांफ्रेंस आयोजित की जाए.

संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के जरिए बताया कि पिछले दस वर्ष से लेबर कांफ्रेंस नहीं बुलाई गई है, इससे जाहिर होता है कि केंद्र सरकार का रवैया श्रमिक वर्ग के प्रति कैसा है ?, इसलिए चार श्रमिक कोड पारित करने के दिन 26 नवंबर को देश के लिए काला दिवस मानते हुए हम केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.