नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली केअलीपुर थाना इलाके की बलधारी कॉलोनी में होली की खुशियां मातम में बदल गई. सोमवार सुबह खून की होली खेली गई. पुलिस के अनुसार, यहां एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई और हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. वारदात के बाद से पति फरार है. बख्तावरपुर की बलधारी कॉलोनी में हुई घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है .
बलधारी कॉलोनी के जिस मकान में आज मातम पसरा है, कल रात तक यहां पर होलिका दहन के बाद काफी खुशनुमा महौल था. सुबह यहां से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी. पड़ोस के लोग जब इस घर में पहुंचे तो देखा कि 30 वर्षीय आरती नाम की महिला मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी है. जिसकी तेजधार हथियार से गर्दन को रेता गया है. इस बात की सूचना उसके परिजनों को भी मिली तो वह बख्तावरपुर की बलधारी कॉलोनी पहुंचे.
परिजनों का आरोप है कि इस हत्या को उसके पति मंजीत ने अंजाम दिया है और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. वारदात के बाद मंजीत ही नहीं उसके परिजन भी घर छोड़कर फरार हो गए थे. अलीपुर थाना पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची उन्होंने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने शव देने से मना कर दिया. उनका कहना था कि आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जाए. काफी जद्दोजहद के बाद अलीपुर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुर के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया गया.