अजमेर : शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर गर्भ मे पल रहे बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पति ने उसके पेट पर लात मारकर गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद भी पति ने उसे पलंग पर बांधकर पीटा. अगले दिन परिजनों के सामने तीन तलाक कहकर पति ने उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पति के अक्सर रातभर बाहर रहने पर पत्नी ने उसे टोका था. पीड़िता महिला ने बुधवार देर शाम दरगाह थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि पीड़िता इलाज के बाद थाने आई और पति के खिलाफ शिकायत दी है. पीड़िता से उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है. घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है. जाखड़ ने बताया कि पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2024 को लाखन कोटड़ी निवासी युवक से हुई थी. शादी के बाद वह गर्भवती हो गई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पति के अक्सर रात को बाहर रहने पर उसे टोका, तो गुस्से में आकर उसने मारपीट की.