दिल्ली

delhi

गर्दन पर चाकू रखकर महिला से लूट, घर में घुसकर दमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2024, 11:54 AM IST

criminals robbed woman on a knife's edge: साउथ दिल्ली के देवली इलाके में घर में अकेली महिला से चाकू की नोंक पर लूट को अंजाम दिया गया. महिला से अलमारी की चाभी लेकर लाखों का सामान बैग में डालकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गर्दन पर चाकू रखकर महिला से लूट
गर्दन पर चाकू रखकर महिला से लूट

गर्दन पर चाकू रखकर महिला से लूट

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में हर रोज किसी न किसी इलाके में लाखों की लूट की वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला साउथ दिल्ली के देवली इलाके में सामने आया है. जहां बहाने से एक बुजुर्ग महिला के घर में बदमाश घुस आए. पहले उस महिला के स्वर्गीय पति की उधारी रकम को चुकाने का बहाना बनाकर पेटीएम किया.

फिर घर के अंदर घुसकर महिला के गर्दन पर चाकू रखकर बोला कि तुम्हारा बेटा मेरे आदमियों के कब्जे में है. तुम मेरे कब्जे में हो, अलमारी की चाभी दे दो, वरना तुम और तुम्हारा बेटा दोनों ही मारे जाएंगे. महिला उनकी बातों से घबरा गई और अलमारी की चाभी उन्हें दे दी. जिसके बाद अपराधी लाखों की गोल्ड और ज्वेलरी को लेकर फरार हो गया. मामले में तिगड़ी थाना की पुलिस अब छानबीन कर रही है. यह वारदात तिगड़ी थाना इलाके के देवली में रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर में हुई. महिला के पति की मौत हो चुकी है उनका ज्वेलरी का शॉप था, लेकिन बाद में उसे बंद कर दिया. जो बची हुई ज्वेलरी थी वह घर में ही अलमारी में बंद करके रख दी थी .

शनिवार शाम में एक शख्स अचानक उनके घर आया महिला को गेट पर बुलाया और कहा कि आपके पति से रकम उधार लिया था जिसे धीरे-धीरे करके मुझे लौटना है और उसने 5500 तीन बार करके महिला के नंबर पर पेटीएम किया और इसी बीच उसने महिला को डायरी लाने के लिए बोला. जैसे ही महिला अंदर गई वह बदमाश उसके पीछे-पीछे अंदर आ गया और चाकू निकालकर गर्दन पर लगा दिया और फिर महिला को डरा कर बोला कि तुम्हारा बेटा जो ऑफिस गया है वह मेरे आदमियों कब्जे में है. अलमारी की चाबी दे दो वरना दोनों को साफ कर दूंगा.

अगर पुलिस को तुमने जानकारी दी तो दोनों में से कोई नहीं बच पाएगा और फिर चाबी लेकर वहां रखी लाखों की ज्वेलरी बैग में भरकर अपने साथ लेकर फरार हो गया. इस मामले की सूचना पीड़ित महिला ने तब दी जब बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए. फिर उसने अपने रिश्तेदार को बताया और फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर तिगड़ी थाना की पुलिस टीम पहुंची और छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के नांगलोई स्थित एक होटल के बंद कमरे से दो शव बरामद, पुलिस को मिली संदिग्ध वस्तुएं

पुलिस अब इस मामले में घर के बाहर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे और टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस की टीम छानबीन कर रही है. जिस जगह पर यह वारदात हुई है, वह जगह पॉश इलाका माना जाता है. भरी शाम इस तरह की लूट की वारदात से आसपास के लोग भी सकते में हैं. यह सोचकर सन्न हैं, की कोई भी इस तरह के बदमाशों की चपेट में आ सकता है। तो फिर उनके साथ भी ऐसी वारदात हो सकती है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने बिहार के दो शार्प शूटर को दबोचा, हत्‍या के मामले में चल रहा था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details