कानपुर:जिले के कानपुर देहात में उस वक्त सनसनी फैल गई जब, रूरा थाना क्षेत्र के गढे़वा गांव में मंगलवार शाम को जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाई ने अपने छोटे भाई को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पड़ोसी घायल युवक को सीएचसी में इलाज के लिए ले गए. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि यह मामला रूरा थाना क्षेत्र के मजरा गढे़वा गांव का है. यहां मंगलवार की शाम उमाशंकर घर आया और जमीन के बंटवारे को लेकर मां बादामी देवी से मारपीट करने लगा. यह देखकर रमाशंकर मां को बचाने के लिए बीच बचाव करने लगा. इसी बीच बड़े भाई उमाशंकर ने रमाशंकर के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद शोर शराबा सुनकर आस-पड़ोस के ग्रामीण रमाशंकर को घायल अवस्था में सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.