धनबाद: जिले के मैथन संजय चौक के समीप रॉयल मैथन इंटरनेशनल में आयोजित दो दिवसीय माले की केंद्रीय कमेटी की बैठक बुधवार को संपन्न हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर मंत्रणा की गई. वहीं बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बातचीत कर लिए गए निर्णय की जानकारी दी.
भाजपा को परास्त करना एकमात्र लक्ष्य
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का जो काम अधूरा रहा गया था उसे आने वाले विधानसभा चुनाव में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को परास्त कर एक निर्णायक जनादेश देने का काम किया जाएगा. साथ ही भाजपा जो फिर से सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देख रही है उसे चूर करने का काम विधानसभा चुनाव में जनता करने जा रही है.
झारखंड में चुनाव लड़ने का किया एलान
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव नजदीक है और लोकतंत्र को बचाने के उद्देश्य के तहत ही गठबंधन किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में माले महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में इंडिया ब्लॉक को समर्थन देने का काम करेगी, वहीं झारखंड में हमलोग चुनाव में जाएंगे. खासकर उत्तरी छोटानागपुर और संथाल के कुछ इलाकों में हमलोग चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए अपने गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर बैठकर करेंगे और निष्कर्ष पर पहुंचने का काम करेंगे.
नहीं होगी सीटों को लेकर खींचतान
उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सीटों की खींचतान को लेकर कोई विवाद नहीं होगा. सब कुछ सुलझा लिया जाएगा और पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन के बैनर तले भाजपा को करारी शिकस्त देने का काम करेंगे.
कमेटी में मासस के दो नेताओं को मिली जगह