जयपुर.लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पेपर लीक मामले पर बड़ा एक्शन लेते हुए एक संदेश देने की कोशिश की है. अब तक एसआई भर्ती मामले में एसओजी ने एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अन्य पेपर लीक मामलों को लेकर भी जांच एजेंसी आरपीएससी मेंबर से पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जांच में शामिल एसओजी की टीम के सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. सीएम से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि निष्पक्षता से पूरे मामले की जांच की जा रही है. सरकार की मंशा भी साफ है. उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ हुए इस खिलवाड़ को लेकर नई सरकार गंभीर है. जांच सही दिशा और निष्पक्षता से आगे बढ़ रही है. सभी पहलुओं को देखते हुए जांच चल रही है. ऐसे में किसी भी तरह की कोई रियायत किसी को नहीं दी जाएगी. अगर किसी की सियासी मिलीभगत भी है तो वो भी सलाखों के पीछे जाएगा.
एक्शन में एसओजी :एसओजी एडीजी वीके सिंह ने कहा कि लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसआई भर्ती 2021 में हुई गड़बड़ी को लेकर खुलासा किया गया है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे राज्य की जनता में अच्छा संदेश गया. उन्होंने कहा कि नई सरकार इस मामले की जांच में पूरा सहयोग कर रही है. मुख्यमंत्री ने जांच में शामिल एसओजी की टीम के सदस्यों से मुलाकात की और उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है. इतना ही नहीं सीएम ने हमें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और हमने भी उन्हें हमारी कार्रवाई की कड़ियों से अवगत कराया है. वहीं, बेहतर काम कर रहे कर्मियों को डीजी की ओर से भेजी जा रही रिकमंडेशन पर पारितोषिक भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि कार्रवाई राजस्थान की जनता के लिए अहम है, क्योंकि जो लोग निराश थे, उनके मन में भी आशा की किरण जगी है. एडीजी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि जनता का भरोसा इसी तरह से बढ़ाना है. मामले में अनुसंधान लगातार जारी है. आगे और भी खुलासे होंगे. हमारा सबसे मजबूत पक्ष कोर्ट की करवाई है. ऐसे में आने वाले समय में महसूस होगा कि पुलिस की कार्रवाई कितनी प्रोफेशनल है और कितनी मेहनत एग्जीक्यूट हो रही है.
इसे भी पढ़ें -पेपर लीक मामले में बड़े एक्शन में भजनलाल सरकार, CMR में हुई हाईलेवल समीक्षा