छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज से 26 फरवरी तक 30 ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट - Bilaspur train passengers

Important Information For Train Passengers बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल से अगर आप आने वाले दिनों में सफर करने वाले हैं तो फिर ये खबर आपके काम की है. रेलवे ने मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जबकी कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं. Many Trains Passing Through Bilaspur Cancelled

Important information for train passengers
यात्रीगण कृपया ध्यान दें

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 11:08 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 9:24 AM IST

बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत सिलियारी-मांढर स्टेशनों के बीच गर्डर लॉन्चिंग का काम चल रहा है. गर्डर लॉन्चिंग का काम चलने के चलते कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया दि है जबकी कई ट्रेनों के रुट बदल दिये हैं. जिन ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है उसमें मेमू ट्रेन से लेकर एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. जिन मुसाफिरों ने रद्द होने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया था उनको रेलवे की ओर से जानकारी भेजी जा रही है. ट्रेनों के रद्द होने से इस रुट पर सफर करने वाले मुसाफिरों की परेशानी अब बढ़ने वाली है.

रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. 16 फरवरी 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  2. 19 फरवरी 2024 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  3. 19 फरवरी 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. 20 फरवरी 2024 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. 20 फरवरी 2024 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  6. 20 फरवरी 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08275 रायपुर – जूना गढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  7. 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
  8. 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी.
  9. 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  10. 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  11. 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  12. 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  13. 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  14. 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  15. 17 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  16. 19 से 27 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  17. 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  18. 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  19. 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  20. 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  21. 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  22. 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  23. 21 एवं 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  24. 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  25. 19 एवं 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  26. 20 एवं 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  27. 21 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  28. 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  29. दिनांक 25 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  30. 26 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दूसरे रूट से चलने वाली यात्री गाड़ियां

चक्रवाती तूफान मिचोंग से छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द, हवाई सेवा पर भी पड़ सकता है असर

  1. 18 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी.
  2. 19 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी.

मुसाफिरों की बढ़ेगी मुश्किलें:रेलवे इलेक्टिफिकेशन वर्क के चलते और गर्डर के काम के चलते तीस से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिलने के बाद से मुसाफिर परेशान हैं. रेलवे भी लगातार ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले मुसाफिरों की एसएमएस के जरिए ये सूचना भेज रहा है. जिन लोगों ने तय समय पर यात्रा करने का प्लान किया था उनको सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रही है.

चक्रवाती तूफान मिचोंग से छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द, हवाई सेवा पर भी पड़ सकता है असर
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ में फिर कई ट्रेनें हुई रद्द
Trains Canceled In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी, ट्रैवल प्लान करने से पहले पढ़िए ये खबर
Last Updated : Feb 16, 2024, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details