अंबाला:ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. अंबाला कैंट की टांगरी नदी में खुदाई का काम शुरु हो चुका है. पिछले साल आई टांगरी नदी में बाढ़ के कारण नदी से लगते आसपास के इलाकों में भयंकर नुकसान हुआ था. टांगरी नदी के पुल के पास अबकी बार भी अतिक्रमण किया गया था. इस अतिक्रमण के खिलाफ लोगों ने टांगरी नदी में प्रदर्शन किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ छापा था. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेकर खुदाई का काम शुरू करा दिया है.
सीएम नायब सैनी का बयान: इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से भी बयान आया था जितनी भी जेसीबी हायर करनी है करें. लेकिन किसी भी कॉलोनी में बाढ़ का पानी नहीं आना चाहिए. वहीं, नगर परिषद के सेक्रेटरी द्वारा भी कहा गया है कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी नदी नालों की सफाई की जा रही है. जो भी पानी निकासी में बाधा आ रही है उसको दूर किया जा रहा है. वहीं, जब उनसे टांगरी नदी में अतिक्रमण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर हमारे अधिकार क्षेत्र में बाधा आती है, तो अतिक्रमण को टवा देंगे. यदि नहरी और सिंचाई विभाग के क्षेत्र में होगा तो वो इस अतिक्रमण को हटवा देंगे.
नगर परिषद के सेक्रेटरी ने क्या कहा: ईटीवी भारत की टीम ने नगर परिषद के सेक्रेटरी राजेश कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी नदी नालों की सफाई की जा रही है. वहीं, जब उनसे पूछा गया की टांगरी नदी में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उन्होंने कहा कि नहरी और सिंचाई विभाग को आदेश दिए गए हैं कि नदी में जो भी बाधा है, उसको दूर किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि जो हमारे अधिकार क्षेत्र में आता है. उस अतिक्रमण को हम हटवा देंगे और अगर नहरी और सिंचाई विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है उसे उनके अधिकारी हटवा देंगे.