उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर; इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, तापमान में आएगी गिरावट

अगले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगा रहेगा उतार-चढ़ाव.

यूपी के कई जिलों में होगी बारिश.
यूपी के कई जिलों में होगी बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 11:49 AM IST

लखनऊ:पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न दाना तूफान का असर उत्तर प्रदेश में अभी बरकरार है. जिसकी वजह से रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश हुई तथा कुछ जगहों पर बादल छाए रहे. इसे अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी उत्तर प्रदेश के करीब 10 जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि बारिश से पारे में आई गिरावट ठंड का एहसास कराएगी. इसके साथ ही तापमान में अगले 5 से 6 दिनों तक उतार-चढ़ाव लगा रहेगा. इसके बाद ठंड का असर दिखने लगेगा.

आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश :चक्रवाती तूफान के कारण आज सोमवार को यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इसमें कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है. इन जिलों में चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाज़ीपुर तथा उसके आसपास के इलाके शामिल हैं. यहां गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है.

बारिश से पारा लुढ़का :उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार को जोरदार बारिश हुई, इसके अलावा वाराणसी में भी हल्की बारिश रिकार्ड की गई. इन जिलों के आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही है. दिन में तेज धूप न निकलने के कारण अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है. बारिश होने तथा आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण वाराणसी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं बलिया में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से. दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री से. कम है. जबकि सोनभद्र में अधिकतम तापमान 26 डिग्री से. रहा, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.

लखनऊ में रहेगी बादलों की आवाजाही:राजधानी में रविवार सुबह से ही आसमान साफ रहा. दिन में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाज भी रही. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि समान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बहराइच सबसे गर्म :रविवार को बहराइच यूपी का सबसे गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.

15 नवंबर तक ठंड दिखाएगी असर :वैसे तो रातें अभी से ठंडी होने लगी हैं, लेकिन मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 15 नवंबर से ठंड अपना असर दिखाने लगेगी. 6 से 7 नवंबर तक गुलाबी ठंड पड़ने लगेगी. इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. फिलहाल अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा और शाम ढलने के साथ ही लोगों को हल्की सिहरन का अहसास होता रहेगा.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें : पुलिस लॉकअप में व्यापारी की मौत; चिनहट थाना प्रभारी सस्पेंड, पोस्टमार्टम में मिले चोट के कई निशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details