नई दिल्ली:चक्रवाती तूफान 'दाना' पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसके प्रभाव के चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. वहीं, समुद्र भी अशांत है. 'दाना' के आज (24 अक्टूबर) देर रात ओडिशा में दस्तक देने की आशंका है. इसमें इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय तटरक्षक बल ने इस विकराल स्थिति के मद्देनजर ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर दिया है, ताकि किसी भी आपदा के दौरान तटीय जनसंख्या को सुरक्षित रखा जा सके.
तूफान का दिल्ली में क्या होगा असरःचक्रवाती तूफान ‘दाना’ की दस्तक से न केवल ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में हलचल है, बल्कि इसका असर देश की राजधानी दिल्ली में भी महसूस किया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी से उठे इस तूफान के कारण दिल्ली का मौसम भी बदला नजर आ रहा है.
दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इसके चलते नागरिकों में एक हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने चेताया है कि तूफान की गतिविधियों का असर भविष्य में मौसम में और भी बदलाव ला सकता है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.