बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल? - Bihar weather update - BIHAR WEATHER UPDATE

IMD Alert In Bihar: मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम बदलने से आसमान में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है.

बिहार मौसम विभाग
बिहार मौसम विभाग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 7:50 AM IST

पटना:बिहार मौसम विभागने प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के पूर्वानुमान के तहत बीते रात कई शहरों में तेज हवा चली, जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. लगभग सभी जिलों का तापमान लुढ़क कर 35 डिग्री के आस-पास पहुंच गया. वहीं बीते 24 घंटे में बक्सर सबसे गर्म जिला रहा.

14 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण बिहार के 14 जिलों में बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है.दो-तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट: बता दें राजधानी पटना के साथ कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, बक्सर, शेखपुरा, लखिसराय, बेगूसराय, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और भोजपुर में बारिश को लेकर अलर्ट है. मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. कहा गया है कि यदि आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

बीते 24 घंटे में जिलों का तापमान:बता दें कि बीते 24 घंटे में सबसे गर्म जिला 40.1 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा. वहीं पटना का तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि मोतिहारी 38, मधुबनी 39, मुजफ्फरपुर 36.6, वैशाली 38.7, दरभंगा 37, सुपौल 38.1, अररिया 34.8, पूर्णिया 34.9, कटिहार 35.1, खगड़िया 36.2, भागलपुर 36, शेखपुरा 39, जमुई 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें:बिहार में भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, कई जिलों में बारिश के आसार - bihar weather forecast

ABOUT THE AUTHOR

...view details