चंडीगढ़:चिलचिलाती गर्मी के बीच शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश राहत लेकर आई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यहां जमकर बारिश हुई. दिल्ली में बारिश ने भयंकर गर्मी से काफी हद तक राहत दी है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी उत्तर भारत में मानसून के आने में करीब 10 दिन का समय लगेगा.
30 जून तक मानसून का इंतजार
मौसम विभाग ने कहा है कि 30 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब में मानसून आने की उम्मीद है. यानि अभी करीब 10 दिन तक मानसून का इंतजार करना पड़ेगा. इस बीच गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. दिल्ली में बुधवार से ही धूल भरी आंधी और हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये बारिश तेज होगी.
उत्तर भारत में गर्मी का सितम हुआ कम
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब स्थितियों में सुधार हुआ है और पारा काफी कम हुआ है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के लिए अब ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है. बुधवार को अंबाला समेत उत्तर हरियाणा के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: हरियाणा में इस तारीख तक दस्तक देगा मानसून, जमकर बरसेंगे बदरा