शिमला: बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम साफ रहा जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली.
इस दिन से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने आठ फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. हालांकि इसका असर प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. वहीं, मध्यम व निचले पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने आठ फरवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, 10 फरवरी को मध्यम पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 12 फरवरी तक रहने की संभावना है.
कोहरे को लेकर अलर्ट