नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है. पिछले दो दिनों से दोपहर के समय तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा देखा जा सकता है.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं हवा में नमी का स्तर 47-98 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग की तरफ से 22 व 23 जनवरी को बारिश व आंधी की संभावना जताई है. इससे अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. 22 जनवरी को शाम व रात और 23 जनवरी को सुबह के समय बारिश के आसार हैं.
दिल्ली की हवा 'खराब':केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:30 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 289 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 158, गुरुग्राम में 213, गाजियाबाद में 146, ग्रेटर नोएडा में 156 और नोएडा में एक्यूआई 139 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 345, अशोक विहार में 322, बवाना में 332, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 307, द्वारका सेक्टर 8 में 321, आईटीओ में 318, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 322, मुंडका में 343, नरेला में 305, नेहरू नगर में 311, ओखला फेज 2 में 320, पटपड़गंज में 320, पूसा में 316, आरके पुरम में 314, रोहिणी में 332, सिरी फोर्ट में 324, विवेक विहार में 339 और वजीरपुर में एक्यूआई 338 दर्ज किया गया है.