अयोध्या:अयोध्या में सरयू नदी के किनारे तटीय क्षेत्र से बालू खनन का काला कारोबार कोई नया नहीं है. दशकों से अवैध रूप से बालू के खनन का यह काला कारोबार चल रहा है और इस कारोबार में वर्चस्व को लेकर कई बार गोलियां भी चल चुकी हैं और बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे है.
अयोध्या जिला अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम, प्रशासन, पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम बीती रात अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के नदी के तराई के इलाकों के तरफ पहुंची और अवैध रूप से चल रहे बालू खनन के कारोबार पर छापे मारी की इस दौरान करीब 4 जेसीबी, 3 डंपर, 1 ट्रक पकड़ कर सीज किया है. इस छापेमारी की सूचना के बाद मौजूद खनन माफिया सहित अन्य लोग फरार हो गए.