चित्तौड़गढ़ : जिला विशेष टीम ने चन्देरिया पुलिस के साथ एक फार्म हाउस पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने करीब 5 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित एक गाड़ी को जब्त किया है. जब्त अवैध डोडा चूरा की कीमत 70 लाख से अधिक बताई जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि चन्देरिया थाना क्षेत्र के सतपुड़ा गांव में घोसुंडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर राजू जाट ने अपने फार्म हाउस पर एक गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा भर रखा है. टीम ने तत्काल चन्देरिया पुलिस को बताया, जिस पर थानाधिकारी पन्ना लाल टीम सहित सतपुड़ा गांव में फार्म हाउस पर पहुंचे.