राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदेह के आधार पर राहगीर की तलाशी, मिली 30 लाख की अफीम - Opium worth Rs 30 lakh seized

चित्तौड़गढ़ की चंदेरिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति से 30 लाख रुपए से ​अधिक की 3 किलो अफीम जब्त की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Illegal opium seized in Chittorgarh
3 किलो अफीम जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 3:26 PM IST

चित्तौड़गढ़.पुलिस की कड़ी निगरानी को देखते हुए मादक पदार्थ तस्कर तरह-तरह के तरीके अपनाने दिख रहे हैं. नाकाबंदी के दौरान वाहनों के पकड़े जाने की संभावना को देखते हुए अब पैदल ही मादक पदार्थ तस्कर माल इधर-उधर करने लग गए. चंद्र थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को इसी प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दिया. संदेह के आधार पर नेशनल हाइवे पर पैदल जाते एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास 3 किलो से अधिक अफीम पाई गई. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 30 लाख रुपए अनुमानित है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिह, डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी चंदेरिया उप निरीक्षक धर्मराज मीना के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. सहायक पुलिस उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल नत्थुराम, कांस्टेबल नारायणराम, मूलाराम व बहादुर सिंह के साथ माल की चौगावडी रोड, हाइवे पुलिया के पास चंदेरिया रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में पुलिस की अलग-अलग करवाई में 70 लाख की अफीम पकड़ी, तीन गिरफ्तार

पूछताछ करने पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास 3 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम मिली. इस अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी 34 वर्षीय नारायण लाल पुत्र परथु जाट को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से अफीम लाने और डिलीवरी करने को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details