कोरिया :छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रकृति के संरक्षण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. जिसमें जल संरक्षण के लिए भी करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए हैं. नदियों का जल बचाने के लिए जगह-जगह पर स्टॉप डैम बनाए गए हैं. लेकिन इन स्टॉप डैम्स पर लोगों की बुरी नजर गढ़ चुकी है. ताजा मामला कोरिया का है.जहां के ग्राम पंचायत बोडार के पास हसदेव नदी पर बने स्टॉप डैम के आसपास की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.ये कब्जा किसी और ने नहीं बल्कि क्षेत्र के ही एक शिक्षक पर लगे हैं.जिनके सिर पर बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी है.
स्टॉप डैम एक छोर पर कब्जा :ग्रामीणों का कहना है कि हसदो नदी पर बने स्टाफ डैम में जल का भराव 12 महीने रहता है. जिससे पूरे गांव के एक हजार से ज्यादा लोगों का निस्तारी होता है. हसदेव नदी के स्टाप डेम के पास ही महिला घाट बनाया गया है. जिसे गांव के गुरुजी अपनी जमीन बता कर अतिक्रमण कर रहे है.